राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहरू प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण, 91 वाहनों पर कार्रवाई
ऐप के माध्यम से ही प्रदूषण जांच कर मानकानुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए

अलीगढ़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को “जीरो फैटेलिटी माह” के रूप में मनाए जाने के क्रम में शुक्रवार को जिले में सघन प्रवर्तन एवं निरीक्षण अभियान चलाया गया। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अनुराग सिंह वर्मा ने जिले के 7 प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण कर मशीनों की जांच की और संचालकों को ऐप के माध्यम से ही प्रदूषण जांच कर मानकानुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। सभी केंद्र मानकों के अनुरूप संचालित पाए गए।
इसी दौरान प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मार्ग चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 91 वाहनों के विरुद्ध चालान या बंद की कार्रवाई की गई। इनमें हेलमेट, सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ड्रंकेन ड्राइविंग एवं प्रदूषण से जुड़े मामले शामिल रहे। अभियान के दौरान वाहन चालकों व आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पैम्फलेट वितरित किए गए और नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान आगे भी जारी रहेगा।



