अलीगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: स्कूली वाहनों की सघन जांच, 79 वाहनों पर कार्रवाई

01 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को “जीरो फैटेलिटी माह” के रूप में मनाया जा रहा

अलीगढ़ : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 01 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को “जीरो फैटेलिटी माह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन जिले में स्कूली वाहनों की सघन जांच का विशेष अभियान चलाया गया।यात्री व मालकर अधिकारी डॉ० ज्योति मिश्रा द्वारा रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल के 21 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें 19 वाहन मानकों के अनुरूप पाए गए। जांच के दौरान एक वाहन में बस के अंदर का लॉक खराब पाया गया एवं एक अन्य वाहन में परिचालक सीट की सीटबेल्ट टूटी हुई मिली, जिन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए।इस अवसर पर स्कूल में उपस्थित अध्यापकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाए तथा सभी स्कूली वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप रखे जाएं। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के वाहनों की भी जांच की गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।एआरटीओ प्रवेश कुमार एवं डॉ० ज्योति मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने पर एक स्कूली वाहन थाना अकराबाद और एक स्कूली वाहन थाना मडराक में बंद किया गया। साथ ही दो ओवरलोड मालवाहनों एवं पांच अन्य नियम विरुद्ध वाहनों को निरुद्ध किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत बिना हेलमेट 25, बिना सीटबेल्ट 9, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 23, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के 5 तथा बिना बीमा के 8 वाहनों के चालान किए गए। इस प्रकार 79 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं बंद की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन, वाहन के सभी वैध प्रपत्र पूर्ण रखने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।एआरटीओ ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूली वाहनों की विशेष जांच अभियान जारी रहेगा। सभी स्कूल संचालकों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों से अपील है कि जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उनकी शीघ्र फिटनेस कराएं एवं जो वाहन कंडम या कट चुके हैं, उनके पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

 

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!