शिक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 11 मार्च से करेगी.
ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव वगैरह कुछ न ले जाएं. फूड आइटम और कलर्ड बॉटल में पानी न ले जाएं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 11 मार्च से करेगी. परीक्षा में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस समय स्टूडेंट्स की तैयारियां पूरी हो चुकी होंगी और वे रिवीजन में लगे होंगे. पढ़ाई के बीच परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी नोट कर लें ताकि आपको एग्जाम वाले दिन समस्या न हो. ये कुछ दिशा-निर्देश हैं जिनका पालन आपको करना है. क्या करना है, क्या नहीं करना है, क्या ले जाना है, क्या एवॉएड करना है और ड्रेस कोड कैसा होना चाहिए. जानिए जरूरी डिटेल.
एग्जाम वाले दिन इन नियमों का करें पालन
- एडमिट कार्ड पर इस बारे में डिटेल में जानकारी दी होगी. एग्जाम देने जाने से पहले इसे ठीक से पढ़ लें.
- रिपोर्टिंग टाइम का खास ध्यान रखें और समय से केंद्र पहुंचें. ये परीक्षा से 90 मिनट पहले है.
- कक्ष में कुछ जरूरी निर्देश दिए जाएंगे इसलिए अगर आप समय से नहीं पहुंचते हैं तो ये छूट सकते हैं. ध्यान रहे की एग्जाम के लिए किसी हाल लेट न हों.
- अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं. इनके न होने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है.
- कंप्यूटर पर पेपर मिले तो चेक कर लें कि जो विषय आपने चुनें हैं उन्हीं का पेपर है. कोई समस्या (तकनीकी भी) हो तो तुरंत परीक्षा नियंत्रक को बताएं.
- अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा सेल्फ डिक्लयरेशन (अंडरटेकिंग) की प्रिंटेड कॉपी भी ले जाएं. इसे एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.
- अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (जो एप्लीकेशन पर लगायी हो) जरूर ले जाएं.
- कोई फोटो आईडी भी साथ में जरूर कैरी करें. पीएच या ऐसा कोई जरूरी सर्टिफिकेट हो तो उसे भी साथ ले जाएं.
- ड्रेस कोड भी फॉलो करें. जैसे लाइट कलर के हाफ स्लीव्स की शर्ट या टीशर्ट को ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं. डिटेल वेबसाइट पर देख लें.
- ये जान लें कि आपको शूज़, बेल्ट, ज्यूलरी या हील नहीं पहननी है. बहुत जेब वाले कपड़े, बहुत ढ़ीले कपड़े भी न पहनें.
- अपने साथ ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल, ट्रांसपैरेंट छोटी बोतल में सेनिटाइजर और मास्क ले जा सकते हैं.
- किसी भी प्रकार की कम्यूनिकेशन डिवाइस न ले जाएं.
- ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव वगैरह कुछ न ले जाएं.
- फूड आइटम और कलर्ड बॉटल में पानी न ले जाएं.