25 जनवरी को जिले में पूरे उत्साह से आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बूथ, बीआरसी, ईएलसी समेत जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम

अलीगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को मनाए जाने वाले पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” निर्धारित की गई है सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर एवं विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी। पूर्वान्ह 11.00 बजे बीएलओ द्वारा बूथ पर और निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बीआरसी एवं ईएलसी के साथ ही जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर एवं अन्य वर्गाे के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों एवं पीवीटीजी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कॉलेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय। इन आयोजनों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगितस, गीत प्रतियोगिता, स्क्ट्सि प्रतियोगिता, ऑन लाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों का आयोजन किया जाय। इसके लिए कालेजों के प्रधानाचार्य व निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जाए और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए सम्बन्धित फोटोग्राफ सीईओ, उत्तर प्रदेश की वेबसाइड पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।