इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा नवकृति पत्रिका का हुआ प्रकाशन
आरटीई के तहत दी जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति को बढ़ाने की उठाई मांग साथ ही अपार आईडी को लेकर शिक्षकों ने की चर्चा
अलीगढ़। इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन रजि0 संपूर्ण भारत द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन आगरा रोड स्थित माहेश्वरी मांटेसरी स्कूल में किया गया।बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूत करने हेतु संगठन द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका नवकृति के संपादक मंडल का गठन हुआ।
बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता गुरुजी, ऐ के पॉल (राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ), श्रीमती उषा पाल,गोपाल शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) द्वारा संबोधित किया गया।बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित आरटीई योजना पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि आरटीई के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति को बढ़वाने हेतु कार्य किया जाए एवं इसके लिए मुहिम छेड़ी जाएगी कि संगठन जुड़े समस्त जनपद के पदाधिकारी अपने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देंगे।प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो संगठन की जनपद इकाइयों द्वारा संबंधित जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। और आरटीई के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु जिला स्तर पर जो बार-बार कागजात मांगे जाते हैं उन पर रोक लगाने की मांग की गई कि जब सभी विद्यार्थियों डाटा ऑनलाइन है तो फिर बार-बार कागजात क्यों मांगे जाते हैं और जब प्रदेश सरकार अपने स्तर से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की का वेरिफिकेशन कर लेती है फिर कागजात की आवश्यकता कहां रह जाती है और भारत सरकार के यू डाइस पोर्टल पर बन रही अपार आईडी पर चर्चा हुई।अपार आईडी को के कार्य को विस्तार से एवं उसके महत्व को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उपस्थित हुए यू डाइस के जिला समन्वयक श्री सत्येंद्र दीक्षित जी द्वारा समझाया गया।साथ ही साथ नवकृति पत्रिका का प्रधान संपादक गौरव गुप्ता गुरुजी, उप प्रधान संपादक महेश कुमार गुप्ता, उषा पाल, मोहम्मद रिजवान, कुमुद किशोर भारतीय, नरेंद्र यादव, ऐ के पॉल, जयदीप वार्ष्णेय, प्रकाशन टीम का प्रमुख कर्तव्य चौधरी,विशाल जादौन,समस्त जिला अध्यक्ष महोदय को संपादक एवं ब्लॉक संबंधित किसी एक पदाधिकारी को उप संपादक घोषित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी भक्तों को एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों को संगठन की ओर से बैठक में सुझाव देने हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक में जिला इकाई अलीगढ़,कासगंज, संभल,बुलंदशहर,मथुरा, हाथरस के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।