अन्नपूर्णी’ विवाद के बीच नयनतारा का माफीनामा, लिखा
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगा था.
नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर बीते दिनों जमकर विवादों देखने को मिला. 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई जब ये फिल्म 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है, जो हड़कंप मच गया. फिल्म पर ‘हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ का आरोप लगाया गया, जिसके बाद इस फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया. नयनतारा ने फिल्म को लेकर मांगी माफीवहीं अब इस पूरे मामले पर फिल्म की हीरोइन नयनतारा ने अपनी सभी चाहने वालों से माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर किया है. उन्होंने इस नोट की शुरुआत जय श्रीराम लिखकर की है. इसके बाद वह लिखती हैं कि ‘मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं. मेरी फिल्म अन्नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है.’
लोगों को ठेस पहुंचाना हमारा मक्सद नहीं था
उन्होंने आगे लिखा कि हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई. मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए. मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मनाती है. मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं. इसलिए ये सबसे अंतिम चीज होगा जो मैं लोगों के साथ करूंगी. मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं. पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है.’बता दें कि फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है. जिस वजह से लोग भड़क उठे थे और नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग शुरु कर दी थी. वहीं विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर एक्शन लिया और हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया.