
जनपद अलीगढ़ में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) की उपस्थिति में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि प्रमुख हैं।
बैठक में गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, नशीले पदार्थों के सेवन के विभिन्न तरीकों, उनके दुष्प्रभावों तथा रोकथाम के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।



