अलीगढ़

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विभागवार निर्देश, निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जनता की समस्याओं का संतोषजनक समाधान ही हमारी प्राथमिकता

अलीगढ़ : शासन की मंशा के अनुरूप सोमवार को तहसील कोल के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कृष्णांजलि में किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि शासन की मंशा जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं है, बल्कि यह जनता और शासन-प्रशासन के बीच विश्वास की कड़ी है। संपूर्ण समाधान दिवस में मा0 छर्रा विधायक ठा0 रवेंद्र पाल सिंह द्वारा भी शिकायतों व समस्याओं को सुना गया।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर निस्तारित करें और आवेदक को समाधान की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण केवल कागज़ों में न होकर व्यवहारिक और संतोषजनक होना चाहिए।उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि भूमि विवाद, नामांतरण, खतौनी, बंटवारे जैसी शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। कस्बा, गांव-देहात में साफ-सफाई, नाली, सड़कों की मरम्मत और जलभराव से संबंधित समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय आए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं, दवाओं की उपलब्धता और अस्पतालों में पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मिड-डे मील की पारदर्शिता और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लेने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को स्पष्ट तथ्यों और प्रमाणों सहित रखें, जिससे निस्तारण और प्रभावी हो सके। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस की सफलता तभी है जब हर आवेदक संतुष्ट भाव से लौटे और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और दृढ़ हो। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़ी हर छोटी छोटी शिकायत एवं समस्या को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।डीएम ने दिए गौशाला एवं प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के निर्देशजिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत लोधा एवं धनीपुर क्षेत्र की गौशालाओं एवं नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने अवगत कराया कि लोधा क्षेत्र में 10 एवं धनीपुर क्षेत्र में 7 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 105 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं एवं विद्यालयों की मौजूदा स्थिति का परीक्षण कर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एसडीम कोल महिमा राजपूत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!