नवागत मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी का किया निरीक्षण
साफ-सफाई समेत पत्रावलियों का समुचित रखरखाव करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ 05 मार्च 2024 (सू0वि0) : चैत्रा वी0 ने मंगलवार को आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ के पद पर प्रथम महिला आयुक्त के रूप के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कमिश्नरी परिसर स्थित सभी कार्यालयों एवं पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित स्थानों पर कूड़ेदान व पीकदान रखे जाएं। उन्होंने अलीगढ़ के मण्डल के बनने एवं सभी अभिलेखों के डिवाइडेशन की जानकारी लेते हुए सभी पत्रावलियों के समुचित रखरखाव के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान सभी अपर आयुक्त कार्यालयों, कोर्ट रूम, अभिलेखागार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या, उप आयुक्त एवं उप निदेशक सहकारिता, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सभागार समेत छत का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि कार्मिक कार्यालयों का तो अच्छे से रखरखाव कर लेते हैं लेकिन निष्प्रयोज्य सामग्री को छतों पर डाल लेते हैं, यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने परिसर की छत को सोलर पैनल के लिए उपयोग करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन कंचन सरन, अपर आयुक्त न्यायिक भगवान शरण समेत सभी कमिश्नरी कार्मिक उपस्थित रहे।