अलीगढ़
प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
डीडीओ एवं पीडी संरक्षक एवं बीडीओ चण्डौस राहुल कुमार बने अध्यक्ष

अलीगढ़ जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या की अध्यक्षता में जिला विकास कार्यालय में प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की नई कार्यकारिणी गठित किए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में जिलास्तर पर सर्व सम्मति से जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य एवं परियोजना निदेशक भाल चन्द त्रिपाठी को संरक्षक नामित किया गया।डीडीओ ने बताया कि समिति में बीडीओ चण्डौस राहुल कुमार को अध्यक्ष, बीडीओ गंगीरी श्रीमती स्मृति अवस्थी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीडीओ खैर विजय कुमार तिवारी को महामंत्री, बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश को कोषाध्यक्ष, बीडीओ इगलास दीपक कुमार को मीडिया प्रभारी एवं बीडीओ धनीपुर अवधेश कुमार मिश्रा को ऑडिटर नामित किया गया है।