उपजा जिला अध्यक्ष संजय शर्मा व कार्यकारिणी की नई पहल
संरक्षकों को उनके घर व कार्यालय पहुंचकर दिया सम्मान

हाथरस। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा ) की जनपद हाथरस इकाई ने संगठनात्मक मजबूती और आपसी समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए संरक्षकों को उनके घर व कार्यालय जाकर सम्मानित किया। यह अभिनव कदम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय शर्मा और उनकी कार्यकारिणी द्वारा शुरू किया गया।इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ संरक्षक डॉ. बी. पी. सिंह, गौरव सेकसरिया, महादेव अटल, नीरज चक्रपाणि, शम्मी गौतम और रविंद्र नाथ शास्त्री से भेंट की और संगठन के प्रति उनके योगदान और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संरक्षकगण ही संगठन की रीढ़ होते हैं। उनके अनुभव और विचार संगठन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे वरिष्ठों का सम्मान न केवल परंपरा है बल्कि यह भावी पत्रकारों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है।कार्यकारिणी ने आश्वस्त किया कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर तत्पर रहेगा और पारदर्शी एवं सक्रिय कार्यशैली को प्राथमिकता दी जाएगी।