अलीगढ़

न्यू रोटी बैंक संस्था ने नूतनवर्ष का स्वागत करते हुए भट्टों पर अप्रवासी मजदूरों को भोजन कराया और वस्त्रों का वितरण किया

250 अप्रवासी कामगारों को भोजन कराया और गर्म और सूती कपड़ों का वितरण किया

न्यू रोटी बैंक संस्था ने नूतनवर्ष का स्वागत करते हुए भट्टों पर अप्रवासी मजदूरों को भोजन कराया और वस्त्रों का वितरण किया। रोटी बैंक संस्था समाज हित कार्यों में सदैव अग्रणी रही है। आज रोटी बैंक ने नानउ, कठेहरा स्थित श्री राधे कृष्ण ईंट उद्योग भट्टे पर दो भट्टों के 250 अप्रवासी कामगारों को भोजन कराया और गर्म और सूती कपड़ों का वितरण किया। साथ ही बच्चों को टॉफी, चिप्स और सभी को गजक का वितरण भी किया गया। संस्थापक नेमसिंह सोलंकी ने कहा सभी के सहयोग से सभी कामगारों को सर्दी से राहत दिलाने का प्रयास है। संजय शर्मा भट्टा संचालक ने संस्था का आभार व्यक्त किया।अशोक सिंह नानउ ,बिपिन सोलंकी, धीरज सिंह, धर्मवीर राघव, संदीप राघव ने भोजन व्यवस्था संभाली। दुर्गेश सोलंकी, ममता सिंह, पूजा सेंगर, मधुरानी जादौन ने कपड़ों का वितरण व्यवस्था को संभाला। शरद चौहान, प्रेमपाल शर्मा, प्रद्युम्न सेंगर,राजेश कुमार टिल्लू, रवेंद्र चौहान,सुनील सिंह पुंढीर,अमित राघव, दानवीर सिंह चौहान, सुभाष शर्मा,,अरुण तोमर, अमित राघव, संतोष सिंह कठेरा, संजय शर्मा, गोविंद पाल सिंह,मयंक, प्रज्ज्वल सोलंकी, सुगंधि वार्ष्णेय, आशा शिशोदिया,पूजा,उपेंद्र सिंह, मानसी सोलंकी का विशेष सहयोग रहा साथ ही कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!