अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर  अलीगढ़ रजिस्टर्ड का नव वर्ष स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न

अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर की थीम पर थिरके युवा 

वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ (रजि ), परिवार द्वारा मेरिस रोड स्थित धर्मपुर कोटियार्ड अलीगढ़ पर नववर्ष स्वागत कार्यक्रम श्री राम जी की जयकारों के साथ बहुत ही जोशो खरोश के साथ सम्पन्न हुआ ।
 इस अवसर पर जहां एक ओर नव दमपतियो ने पुराने गानों पर नृत्य कर अपनी कला का लोहा मनवाया वही दूसरी ओर बच्चों ने भी खूब मस्ती की । चटपटे व्यंजनों शाम को और मसालेदार बना दिया । इस अवसर पर संगठन की महिलाएं लाल वस्त्रों मे तो युवा सदस्य लाल व काले वस्त्रों मे कार्यक्रम की शोभा बढ़ा  रहे थे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ  जहां एक ओर  संगठन के चेयरमेन श्री नितिन घुट्टी व संगठन के संस्थापक श्री विष्णु भैया ने वार्ष्णेय वंश कुलप्रवर्तक परम् पूज्य श्री अक्रूर जी महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही दूसरी ओर संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , महामंत्री गौरव ब्रास व कोषाध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय लकी ने आगंतुकों को पटका पहना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।
इस अवसर पर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने की होड़ से लगी रही ।
संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस कार्यक्रम में अयोध्या में बन रहे श्री राम जी के भव्य मंदिर के समक्ष खड़े होकर महिलाओं ने दीपक हाथ में लेकर नृत्य किया वही युवा सदस्य भी जय श्री राम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को राममय बना रहे थे ।
इस अवसर पर नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , अध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , साकेत वार्ष्णेय साकू , महामंत्री गौरव गुप्ता ब्रास , कोषाध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय लकी , नितिन क्लासिक, संजीव बैभव , रोहित पीतल  मनोज छोटू , पराग वार्ष्णेय ,  अनिल अन्नू , भास्कर वार्ष्णेय , धनन्जय वार्ष्णेय  , संजीव संजू जे एम डव्लू ,  मनीष बिट्टू , संजय गनपत ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर  किया । मोहिनी घुट्टी , रुचि गोटेवाल , ज्योति वार्ष्णेय , दीपिका वार्ष्णेय, शैल गुप्ता ,  सीमा वैभव , तनु गुप्ता ,आदि ने महिला साथियों का सम्मान न्यू ईयर  सेसे पहनाकर किया ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!