23 वर्ष की उम्र में भाजयुमो से सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित
सांसद अजय टम्टा ने 52 वर्ष की आयु संसदीय चुनाव हैट्रिक बना दी. इस संसदीय क्षेत्र से हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा चौथे नेता बन चुके हैं
23 वर्ष की उम्र में भाजयुमो से सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा ने 52 वर्ष की आयु संसदीय चुनाव हैट्रिक बना दी. इस संसदीय क्षेत्र से हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा चौथे नेता बन चुके हैं, ये रिकॉर्ड कांग्रेस के नेता जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत, भाजपा नेता बची सिंह रावत के नाम था, अब इस लिस्ट में अजय टम्टा का नाम भी जुड़ गया है. लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर अजय टम्टा का राजनीतिक कद बढ़ाने का काम किया, और वो उत्तराखंड के सफल राजनेता की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. अल्मोड़ा लोकसभा सीट नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा ने अपनी जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अपने क्षेत्र जनता का आभार व्यक्त किया है.उत्तराखंड अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 234097 वोटों से जीतकर हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा का जन्म 16 जुलाई 1972 में अल्मोड़ा में हुआ था. अजय टम्टा के पिता का नाम स्व मनोहर लाल टम्टा एवं माता निर्मला टम्टा हैं, उनके पिता पोस्टल विभाग में अधिकारी थें और मां गृहणी थी. मनोहर लाल टम्टा और निर्मला टम्टा के 6 पुत्र और पुत्री थें, जिसमें अजय टम्टा तीसरे नम्बर के थें. अजय टम्टा अपने राजनीतिक सफर में सात चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से छः चुनावों में विजय हासिल हुई है. जबकि एक बार 2002 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.
अजय टम्टा का राजनीतिक सफर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड अलग होने के पहली बार 2002 में सोमेश्वर विधानसभा का टिकट मांगा था. पार्टी की तरफ से टिकट ना मिलने पर भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े, लेकिन उस चुनाव में उनकी हार हो गई. तीसरी बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले अजय टम्टा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद पहली बार 1997 में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष, 1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष, 2002 में भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़े लेकिन हार गए, 2007 में पहली बार सोमेश्वर विधानसभा से विधायक, 2012 से सोमेश्वर विधानसभा से दूसरी बार विधायक, 2014 में पहले बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद , 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, 2019 में दूसरी बार सांसद और अब 2024 में लगातार तीसरी बार सांसद बनकर अजय टम्टा ने हैट्रिक लगा दीं.