रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल से मौत की खबर सामने आई
अमेरिकी अधिकारी अभी आर्कटिक कॉलोनी में नवलनी की मौत के बारे में जानकारी
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत की खबर आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनकी मौत का जिम्मेदार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ठहराया है. एलेक्सी नवलनी को दिसंबर में रूस के सबसे खतरनाक जेल “द पोलर वुल्फ” में भेजा गया था, जहां से उनकी मौत की खबर आई है. जेल के बारे में कहा जाता है कि जेल इतना खतरनाक है कि यहां से मौत के अलावा कैदी की कोई खबर बाहर नहीं जाती.रूस के बारे में कहा जाता है कि यहां कोई विपक्ष नहीं है जो भी सत्ता में आता है वो कई सालों तक विपक्षियों को दबाकर रखता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. एलेक्सी नवलनी के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि वह सत्ता विरोधी थे इसलिए उन्हें जेल में डाला गया.
द पोलर वुल्फ जेल में देश के सबसे खतरनाक अपराधी रखे जाते हैं. जेल के बारे में कहा जाता है कि यहां बर्फबारी से बचने के लिए इंसान को कपड़े नहीं दिए जाते. माइनस तापमान में भी कैदी को नंगे पैर चलना पड़ता है. सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक कैदी सिर्फ खड़े या चल सकते है, उन्हें बैठने की इज्जात नहीं होती. इतना ही नहीं जेल में लिखने-पढ़ने की छूट नहीं है और कहा जाता है कि इस जेल में अक्सर वो लोग रहते है जो देश के सत्ता विरोधी होते हैं. माइनस तापमान में भी नहीं दिए जाते कपड़ेएलेक्सी को 26 दिसंबर को आर्कटिक कॉलोनी के द पोलर वुल्फ जेल में भेजा गया था, जो मॉस्को से 2 हजार किलोमीटर दूर है. इस दौरान जेल की स्थिति बताते हुए एलेक्सी ने लिखा कि मैं तुम्हारा नया दादा फ्रॉस्ट हूं. माइनस तापमान होने के बाद भी मेरे पास सिर्फ एक ट्यूलप (कोट), एक उशांका (टोपी) हैं और जल्द ही मेरे पास वैलेंकी (बुट) भी होगा.
एलेक्सी ने बताया कि जेल में हर रोज उन्हें 7 घंटे सिलाई मशीन चलानी होती है और रूसी टीवी भी देखना होता है. उन्होंने कहा कि कुछ घंटे ही हमें सोने दिया जाता है, बाकि समय सिलाई करवाई जाती है.जो बाइडन ने लगाया पुतिन पर आरोप अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार (16 फरवरी) को रूसी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत का जिम्मेदार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ठहराया. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते की असल बात क्या है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि नवलनी की मौत का कारण पुतिन और उनके गुंडे हैं.जो बाइडन ने कहा, मैं नवलनी को पुतिन सरकार के भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के लिए श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारी अभी आर्कटिक कॉलोनी में नवलनी की मौत के बारे में जानकारी ले रहे हैं, जहां उन्हें 2 महीने पहले भेजा गया था. अमेरिका विचार कर रहा है कि मामले में क्या किया जा सकता है.