नितिन और अंशु बने न्याय पंचायत अर्जुनपुर कदीम के चैंपियन
न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

अमांपुर (कासगंज)
गुरुवार को विकास खंड अमांपुर की न्याय पंचायत अर्जुनपुर कदीम की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्राथमिक विद्यालय सुजरई में संपन्न हुई। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत किया। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग प्रतियोगिता में पहला स्थान रोहित, दूसरा वंश और तीसरा स्थान अजीत ने प्राप्त किया।वहीं बालिका वर्ग में जाह्नवी, सोनम और गौरी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ में पहला स्थान नितिन, दूसरा फैजान ओर तीसरा स्थान विशेष ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में छाया, खुशबू और डौली ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में नितिन, पुष्पराज और रोहित ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। वहीं बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा, डौली और अंशिका क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त लंबी कूद, 50, 100 और 200 मीटर जूनियर बालक बालिका वर्ग दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता में भी विभिन्न खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोज बघेल, अतुल सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, अनुपम सिंह, संत कुमार, गायत्री, मंजू माथुर, रीना यादव, शिव शंकर, मंजू चौहान, शालिनी चौहान, सर्वेश सोलंकी, अवनीश कुमार, मोहरपाल, अनमोल, अरविंद कुमार, अनुज प्रताप, अमित चौहान, सुनील कुमार, देवेश मित्तल आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



