सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के मकसद से नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम को 26 जनवरी के दिन से लागू
डीएम ने चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है

कासगंज, 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने के आदेश प्राप्त हुए है। आदेशों का पालन किया जा रहा है। तमाम बाइक सवार बिना हेलमेट के आकर पेट्रोल डलवाने के लिए नोकझोंक करते हैं, बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।डीएम ने चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है। वहीं पंप संचालकों को बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश दिए हैं। अब आलम ये है कि बिना हेलमेट वाले बाइक सवार पेट्रोल के लिए हेलमेटधारी बाइक सवारों का मुंह तक रहे हैं।मंगलवार को घंटो पेट्रोल पंप पर खड़े होने के बावजूद भी बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है। बाहर खड़े होकर हेलमेट धारी बाइक सवार का इंतजार करते हैं। उनका हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवा रहे हैं। अधिकांश बाइक चालक अपने घर जाकर हेलमेट लेकर आते हैं, तब उन्हें पेट्रोल मिल रहा है। 10% लोग ही हेलमेट लगाए थे। जिन्हे पेट्रोल बिना रोक-टोक के पेट्रोल मिलता रहा। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सड़क हादसों की घटनाओ में होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल के निर्देश जिले की समस्त पेट्रोल पंप संचालको को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के पेट्रोल की बिक्री करता है,तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी लोगों को यह नियम लागू करना अनिवार्य है।दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल तभी मिलेगा, जब उनके पास हेलमेट होगा। अगर बाइक पर कोई बैठा भी है, तो उसका भी हेलमेट अनिवार्य है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी पंप संचालको को निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी पेट्रोल पंपो के सीसीटीवी ठीक होने चाहिए। बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पंपो के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए जाएंगे, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पेट्रोल पड़वाने आए बाइक सवार प्रशांत ने बताया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल खरीदने का निर्णय प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। जिससे हादसों में होने वाली मृत्युदरों में भी कमी आएगी। इससे सख्ती से लागू कराया जाए। वहीं बाइक सवार अशोक कुमार ने बताया कि बाइक से एटा जाना था, पता नहीं था कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप पर खड़े हुए हैं, बेटे को हेलमेट लेने के लिए भेजा है। उसके बाद पेट्रोल मिलेगा। वह शासन प्रशासन की पहल की सराहना करते हैं।