अलीगढ़

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वाद निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी ने की बैठक

Jns News 24

  • अलीगढ़ – माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणसर्वाेच्च न्यायालय और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशो पर माननीय कार्यपालक अध्यक्षउत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणलखनऊ एवं माननीय जिला न्यायाधीश व अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणअलीगढ संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में दिनांक 09 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ही एक विशेष लोक अदालत आर्बीटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए जिला न्यायालय एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी। जिसमें न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलो के अतिरिक्त आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का भी आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।

          9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ही आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के सफल निस्तारण के लिए बुधवार को मनोज कुमार अग्रवालअपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित आये अपर जिला जज एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को मनोज कुमार अग्रवालअपर जिला जज नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा निर्देशित किया गया कि अपर जिला जज न्यायालयों में लम्बित आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर दिनांक 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन ही विशेष लोक अदालत का आयोजन करके निस्तारण कराएं। 

          बैठक में दिनेश कुमार नागरपूर्णकालीन सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरणअपर जिला जज कोर्ट संख्या-07, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-10, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-13,  अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01/एफटीसी और अपर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित आये।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!