अलीगढ़

नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की गौशाला का भ्रमण करें, गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी

डीएम ने नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश गौशालाओं में कीचड़ एवं जलभराव की समस्या न होने दें

अलीगढ  जिले की समस्त गौशालाओं में पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने के साथ ही गौशालाओं में बारिश के दृष्टिगत जलभराव के समाधान के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कलैक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों को दिए। वह बुधवार को जिले में स्थापित 118 गौ आश्रय स्थलों के समुचित रखरखाव एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीएलसी सियाराम के बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित ग्राम गाजीपुर एवं खेड़ा खुशखबर के ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस एवं वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने के लिए डीपीआरओ निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने पूलिंग की धनराशि को बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां से पूलिंग की धनराशि प्राप्त नहीं हो रही है बीडीओ मॉनिटरिंग कर संबंधित ग्राम पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करें। डीपीआरओ ने बताया कि सीएफसी पूलिंग से अब तक 01 करोड़ 42 लाख 57 हजार 927 रूपये एकत्रित किए जा चुके हैं। सीवीओ ने बताया कि मांग के अनुरूप माह जून तक की धनराशि खातों में आहरित कर दी गई है।  डीएम ने कहा कि बरसात का मौसम है किसी भी गौशाला में जलभराव नहीं होना चाहिए। भूसा और चारा खुले में न रहे। चारागाहों में नेपियर घास का उत्पादन किया जाए ताकि गौवंशो को हरा चारा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बीडीओ स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्राम सभा की भूमि चिन्हित करने के साथ ही उपलब्ध भूमि में गोवंश के लिए हरे चारे का उत्पादन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी गौशाला जहां पर शेड ठीक नहीं है उनकी तत्काल मनरेगा के माध्यम से मरम्मत करा लें।  जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएसआर एवं एसएफसी पूलिंग की धनराशि से गौशालाओं को विकसित किया जाए। वृहद गौशाओं में बाउण्ड्रीवाल, चैन लिंक फेंसिंग, मैस वायर, खडंजा एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि बरसात के उपरांत गौशालाओं के पहुॅच मार्गों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गौशालााओं का समय-समय निरीक्षण करते रहें, यदि कोई समस्या है और स्थानीय स्तर पर समस्या का निराकरण न हो सके तो संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के संज्ञान में अवश्य लाएंइस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एडी पशुपालन वाई0एस0 पवार, सीवीओ एन0एन0 शुक्ला, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा समेत जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ एवं ईओ उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!