उत्तरप्रदेश

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की.

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है. उनको ढूंढने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. जो जगह-जगह विधायक और उनके पुत्र की तलाश में दबिश दे रही हैं. शनिवार को नोएडा पुलिस ने ओखला के उनके आवास पर पहुंचकर नोटिस भी चस्पा किया. यह नोटिस जांच के दौरान विवेचना में शामिल होने के लिए चस्पा किया गया है.AAP विधायक और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा के सेक्टर फेज 1 थाना में झगड़ा, मारपीट और धमकाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस जनसभाओं और कार्यक्रमों में भी अमानतुल्लाह के पहुंचने का इंतजार कर रही है. कई दिनों से विधायक और उनके बेटे का फोन बंद है. दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने उनसे कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की है.CCTV और गवाहों के बयान जुटाए इस क्रम में पुलिस ने उनके घर जा कर भी उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन दोनों पिता-पुत्र घर पर नहीं मिले. नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट मामले में अब तक सीसीटीवी और गवाहों के बयान जुटा लिए हैं. उनकी जांच भी कर ली गई है. पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में शामिल विधायक के बेटे अनस और बाद में पेट्रोल पंप के लोगों को धमकाने के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज एफआईआर में और भी धाराएं बढ़ाने की बात की है.गौरतलब है की थाना फेज 1 इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीते मंगलवार सुबह के वक्त ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की. मौजूद पंप कर्मियों ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह भी पहुंच गए, जिन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकाया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बाप-बेटे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप की है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!