अब तकनीकी कमेटी करेगी चीनी मिल हादसे की जांच
गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने बताया कि स्टोरेज टैंक फटने की यह पहली घटना है,
सीतापुर/लखनऊ। रामकोट स्थित डालमिया चीनी मिल में हुए हादसे की जांच के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा व गन्ना आयुक्त पीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मंडलायुक्त ने करीब ढाई घंटे तक मिल के अधिकारियों से हादसे के कारणों को लेकर बात की। उधर, जांच में स्टीम टैंक फटने के पीछे कोई आपराधिक कारण नहीं मिला है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट गन्ना विभाग को दे दी है। गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने बताया कि स्टोरेज टैंक फटने की यह पहली घटना है, इसलिए इसके कारणों की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को लगाने का निर्णय लिया गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
डालमिया चीनी मिल में सोमवार शाम चार बजे स्टीम टैंक के फट जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले दो मजदूर राजू मौर्य (40) व विनोद (30) बरेली के रहने वाले थे। वहीं एक श्रमिक अवतार सिंह (24) रामकोट कस्बे का ही था। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब जांच के लिए पहुंचीं।मंडलायुक्त का मिल के अधिकारियों से एक ही सवाल था कि आमतौर पर फर्मेंटेशन चैंबर में इतना प्रेशर नहीं बनता है, तो आखिर हादसा कैसे हो गया। ढाई घंटे की जांच के बाद सभी अधिकारी बिना कुछ बोले चले गए।