घरेलू शेयर बाजार में एनएसई निफ्टी ने नया ऑलटाइम लेवल छू लिया
कारोबार में एनएसई निफ्टी ने नया ऑलटाइम हाई लेवल 22,157.90 का बना लिया
घरेलू शेयर बाजार में एनएसई निफ्टी ने नया ऑलटाइम लेवल छू लिया है. आज के कारोबार में एनएसई निफ्टी ने नया ऑलटाइम हाई लेवल 22,157.90 का बना लिया है और इसने पहली बार 22,150 का लेवल पार कर लिया है. एनएसई की वेबसाइट पर दिए डेटा के मुताबिक इस ऑलटाइम हाई को छूने के बाद शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 386.30 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. सुबह शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी और ये बढ़त के हरे निशान पर खुला था लेकिन ओपनिंग के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल दायरे में गोता लगाया था. हालांकि बाजार में दोबारा बढ़त लौटी और बाजार खुलने के 2 घंटे बाद निफ्टी ने इतिहास रचते हुए नया शिखर छू लिया.
बैंक निफ्टी के दम पर उछला निफ्टी
इस समय बैंक निफ्टी 233 अंकों के उछाल के साथ 46,618 पर है और आज ही इसने अपना नया ऑलटाइम हाई भी बना लिया है. बैंक निफ्टी ने आज 46,692.25 का लेवल छू लिया था और ये इसका अभी तक का सबसे उच्च स्तर है. बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर फिलहाल ऊपर हैं और 4 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी का टॉप गेनर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक है और ये 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 593.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.
पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त उछाल
पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में आज 5 फीसदी का उछाल आया है. बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर क्रमशः पांच फीसदी चढ़कर 358.55 रुपये और 358.35 रुपये पर पहुंच गए थे और इसी स्तर पर अपर सर्किट लगे होने की वजह से लेवल फ्रीज हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. आदेश के बाद से ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट जारी है, हालांकि इस आदेश को शुक्रवार को आरबीआई ने 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) की पार्टनर कंपनी है.