उत्तरप्रदेश

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी पहले से ही अपने पिता के लिये घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

नुसरत चुनाव प्रचार के दौरान एक शिव मंदिर में जाने की वजह से चर्चा में आयी थीं

गाजीपुर में बढ़ती गर्मी के साथ साथ सियासी पारा भी लगातार चढ़ रहा है. सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी पहले से ही अपने पिता के लिये घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. अब उनकी छोटी बेटी नूरिया अंसारी भी चुनाव प्रचार में उतर गयीं हैं. नुसरत चुनाव प्रचार के दौरान एक शिव मंदिर में जाने की वजह से चर्चा में आयी थीं. माना जा रहा है कि यदि कानूनी अड़चनों की वजह से अफजाल अंसारी चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो नुसरत ही चुनाव लड़ेंगी. अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान खुद नुसरत को लांच कर चुके है नुसरत अंसारी ने सदर क्षेत्र में प्रचार किया. नुसरत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल अफजाल अंसारी की बेटी नहीं हैं बल्कि आप सबकी बेटी हैं और गाजीपुर की जनता हमारा परिवार है. आज पूरे गाजीपुर परिवार पर मुसीबत आयी है और हम सबको इस मुसीबत से लड़ना होगा. आज देश में महंगाई और बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि सभी लोग उससे ही जूझ रहे हैं. आगे नुसरत ने कहा कि आपलोग हमारा हाथ पैर बनिये हम सरकार का डटकर सामना करते रहेंगे.

अफजाल अंसारी ने पिछले दिनों हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में नुसरत का परिचय सबसे कराया था और कहा था कि वकील उनके केस को स्ट्रांग बता रहे हैं. यदि ऐसा कुछ हुआ तो उनकी तीन बेटियां हैं और ये कहते हुए उन्होंने नुसरत को सामने किया था. अफजाल अंसारी के केस की हाईकोर्ट में 13 मई को सुनवाई होनी है. यदि सुनवाई लंबी खिंचती है तो नुसरत के चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ जायेगी. यही वजह है कि गाजीपुर की राजनीति में नुसरत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं.इधर बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय की बेटी वंदना राय और उनकी बड़ी बहू अनुराधा राय भी चुनाव प्रचार में उतर चुकी हैं. वंदना और अनुराधा भी भीषण गर्मी में घर-घर जाकर पारसनाथ राय के लिये वोट मांग रहीं हैं. इधर, अफजाल अंसारी और पारसनाथ राय लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. वहीं इनकी बेटियों और बहू के चुनाव प्रचार में उतरने से राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी को बढ़ा दिया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!