हाथरस

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, हाथरस।

जनपद न्यायाधीश, की अध्यक्षता में दिनांक 13.09.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक।

हाथरस। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय, हाथरस में दिनांक 13.09.2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ सम्पन्न हुई। जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायालयों के पीठसीन अधिकारी से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये वादों एवं उनमें जारी सम्मन, नोटिस के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ऐसे सभी मामले जिनका निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सकता है में पक्षकारों को नोटिस जारी करने तथा अब तक जारी किये गये नोटिसों की तामीला की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सभी न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वाद जो काफी पुराने हैं, उन्हें सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु पक्षकारों को प्रेरित करें, जिनको सुलह-समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है को चिन्हांकित करते हुये उनके निस्तारण के सम्बन्ध में भरसक प्रयास किये जायें, जिससे इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर जनपद न्यायालय, हाथरस के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!