कासगंज

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने की एसपी से मुलाकात

व्यापार मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक के जनपद कासगंज में आगमन पर उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया

कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कासगंज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक के जनपद कासगंज में आगमन पर उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान व्यापार मंडल ने सर्राफा व्यापारी से नेट बैंकिंग के माध्यम से हुए 28 लाख रुपये के फ्रॉड के विषय में विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि साइबर अपराधियों तक शीघ्र ही पहुंचने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। वहीं जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि यह मुलाकात न केवल व्यापारी हितों की रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम रही, बल्कि पुलिस-व्यापारी सहयोग को और सुदृढ़ करने का भी महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, लीगल एडवाइजर अजय तिवारी, रजत बिरला, सतवीर सिंह मंकू, अनिल अग्रवाल, बॉबी गुप्ता, अंकिश अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राकेश गर्ग, दीपू अग्रवाल, मयंक बिरला समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!