ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया
संस्थान में 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार संस्थान में 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.इस भर्ती अभियान के जरिए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जियोफिजिसिस्ट और एईई के पदों को भरा जाएगा. अभियान के तहत जियोफिजिसिस्ट के 03 पद और एईई के 23 पद को भरा जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित है. भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन और एमटेक पास होना चाहिए. ओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ओएनजीसी की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.इतनी मिलेगी सैलरी इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1 हजार रुपये है. जबकि आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
अप्लाई कैसे करें
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट ongcindia.com पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन करें के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- अब उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.