अलीगढ़

देव दीपावली पर होगा एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह दीपों से दीपदान

 15 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत आस्था डाँस एकेडमी के बच्चों द्वारा की जाएगी

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर अचल ताल पर 19वाँ देव दीपावली महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर में महंत योगी कौशल नाथ जी के सानिध्य में आयोजन किया जा रहा है देव दीपावली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा महाकाल की झांकी एवं जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी होंगे।मंदिर महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने बताया कि जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने अपनी जिम्मेदारी ले ली है।यह कार्यक्रम मंदिर में 2006 वर्ष से 51 दीपक द्वारा शुरू किया गया था,काफी हर्ष का विषय है कि इस वर्ष एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दीपों से दीपदान करके देव दीपावली महोत्सव मनाएंगे। अबकी बार 15 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत आस्था डाँस एकेडमी के बच्चों द्वारा की जाएगी सर्वप्रथम गणेश वंदना,शिवतांडव,बाबा महाकाल की स्तुति की होगी। शाम 6:30 बजे एक साथ सभी दीप जलाए जाएंगे साथ ही शाम 6:45 बजे पर गिलहराज जी मंदिर के महाआरती घाट से बाबा महाकाल की महाआरती बनारस की तर्ज पर होगी ।मीडिया प्रभारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी एक माह पूर्व से आरंभ हो जाती है,दीपक तैयार करना,बत्ती तैयार करना इत्यादि कार्य आरंभ होते हैं,माता बहनें,घरों से ही बत्तियों को बनाने का कार्य करती हैं व दीपकों को रंग बिरंगे रंगों से रंगती हैं छोटे बच्चे भी सहयोग करते हैं। इसके अलावा 21 समाजसेवी संस्थाओं के लगभग 450 से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में श्रमदान करते हैं जिनकी जिम्मेदारी इस प्रकार रहेगी -इस बार राधे राधे वूमेन क्राफ़्ट इंस्टिट्यूट मन्दिर परिसर में आंतरिक रंगोलीसुबीर रॉय मित्र मण्डल व दुर्गावाडी सम्मेलनी को पूर्वी अचल घाटसनातन समूह को उत्तरी घाटसर्व शक्ति सेवा संस्था व गोल्ड माइन कॉन्वेंट स्कूल को नौका विहार व मुख्य द्वारराघव सेना श्याम दीवाने को दक्षिणी घाटशिवसेना को पश्चिमी घाटमेरा अधिकार एनजीओ को सीढ़ियाँ व गुमटी रैंपआँशी व टीम को पोस्टर रंगोलीराघव सेना अचल गुमटी व प्रथम तलअचल रक्षक दल को यज्ञ स्थल  हनुमान सेना को पश्चिमी व दक्षिणी घाट का मध्य स्थल आस्था डाँस अकादमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम चिरंजीवी भव को मन्दिर प्रथम व द्वितीय तल कल्प सोसायटी को मन्दिर ओपन कॉरिडोर पदमा डाँस अकादमी -सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीता डाँस अकादमी – सांस्कृतिक कार्यक्रम राघव सेना राम दीवाने आंतरिक सुरक्षा राघव सेना महाकाल भगत को महा आरती ज़िम्मेदारी राघव सेना मुख्य टीम कार्यक्रम सुरक्षा राघव सेना मातृ शक्ति आंतरिक सुरक्षा संस्कार भारती को सूर्य मुखी घाट कार्यक्रम वर्तुअल प्रसारण मन्दिर की फ़ेसबूक आईडी से किआ  जाएगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महंत योगी कौशल नाथ,कृष्ण चंद्र शास्त्री,अमित सोनी,सुवीर रॉय, डॉ मुकेश शर्मा,कल्पना पण्डित,रुचि गोटेवाल,सौरव वार्ष्णेय,सैंकी पण्डित,प्रदीप सिंह,मीडिया प्रभारी गौरवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!