अलीगढ़
भारतीय नव वर्ष पर प्रातः सूर्यदेव को जल अर्पण के साथ घर घर लहराएंगी भगवा पताकाएं
भारतीय नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी . संजय गोयल
संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सी ए संजय गोयल के अनुसार हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार नव सम्वत अर्थात हमारा नववर्ष नवसंवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को प्रारम्भ हो रहा है । संस्कार भारती इस पवित्र दिन का शुभारंभ प्रातः 5.45 बजे भगवान सूर्यदेव को प्रथम किरण के समय जलाभिषेक के साथ करेगी । सूर्यदेव को जलार्पण का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय जवाहर पार्क( नकवी पार्क) में रहेगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी वीरेंद्र कुमार सारस्वत जी का सानिध्य सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा । संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार संस्कार भारती से सम्बध्द सभी कार्यकर्ता व सभी हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ठीक प्रातः 5 बजकर 45 मिनट पर अपने अपने घरों के पास के पार्कों पर यह जलाभिषेक का कार्यक्रम अपने परिवार के साथ संपन्न करा चन्दन तिलक लगा कर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करेंगे साथ ही भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा कि भारतीय नववर्ष के स्वागत में प्रत्येक घर घर रंगोली का आयोजन भी रहेगा । राहगीरों को व सगे सम्बन्धियों को चंदन तिलक लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित कर उसका प्रचार प्रसार करें ।संस्कार भारती महानगर अलीगढ़ की महामंत्री रुचि गोटेवाल के अनुसार नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान करने के लिए संस्कार भारती के पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है जिसमे अतरौली में जिला महामंत्री डा अनुपमा राघव के नेतृत्व में , विकास नगर आगरा मार्ग पर रमा वार्ष्णेय के नेतृत्व में , किशन विहार में नीरा जी मंजू जी के सानिध्य में , हाथरस अड्डा पथवारी पर रजनी जी के नेतृत्व में , ग्रीन पार्क में डा सुनीता गुप्ता ,प्रशंसा वार्ष्णेय के नेतृत्व में , नौरंगाबाद में मधु जी के नेतृत्व में , क्वार्सी में निरुपमा जी के नेतृत्व में , किशनपुर तिराहा पर अजय सिंह के नेतृत्व में , छिपैटी में रुचि गोटेवाल के नेतृत्व में , प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी पर दुर्गेश वार्ष्णेय , उषा वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता नव वर्ष स्वागत कार्यक्रम को जोशो खरोश के साथ मनाएंगे ।
संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष अनिल राज गुप्ता के अनुसार सभी हिन्दू अपने घरों में पीले, सिंदूरी, लाल या केसरिया रंग के कपड़े पर स्वास्तिक या ॐ लगा हुआ झंडा अवश्य लगाएं। अगर राम पताका, ॐ पताका या केसरिया झंडा ना मिले तो नारंगी रंग या लाल रंग के कपड़े को ध्वज पताका की तरह फहरायें, नववर्षारंभ त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे ऐसा प्रण करें।रात्रि में सभी घरों पर 5 दीपक या 11 दीपक अवश्य जलाएं । इस अवसर पर नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष संजय गोयल सी ए ने भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अनिल राज गुप्ता , रुचि गोटेवाल , डॉ इंदिरा अग्रवाल , राकेश हरी वार्ष्णेय , डा सुनीता गुप्ता , सुनयना गुप्ता , मंजू जी , नीरा जी , अजय जी , मधु जी , रजनी जी , गिनीषा वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , रमा वार्ष्णेय ,उषा वार्ष्णेय , अलका गुप्ता वार्ष्णेय , डॉ अनुपम राघव , निशा गुप्ता , रीना वार्ष्णेय , अर्चना वार्ष्णेय , पूनम विशन वार्ष्णेय , मनोज पप्पू , विवेक गुप्ता पलक आदि को जिम्मेवारी सौंपी है ।