अलीगढ़

28 जुलाई को लगसमा इंटर कॉलेज प्रांगण में माशिसं और लगसमा समिति के पूर्व अध्यक्ष मास्टर केवल सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

राकेश टिकैत ने कहा कि मास्टर केवल सिंह ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई

28 जुलाई को लगसमा इंटर कॉलेज प्रांगण में माशिसं और लगसमा समिति के पूर्व अध्यक्ष मास्टर केवल सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मास्टर केवल सिंह मृत्युभोज बहिष्कार के पुरोधा थे। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज के लोग मृत्युभोज की जगह पौध रोपित करे। इससे पर्यावरण संरक्षण सहित दिवंगत की याद भी बनी रहेगी।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन माध्यमिक शिक्षक संघ, गोंडा किसान संघर्ष समिति, पूर्व सैनिक संगठन, लगसमा सुधारक समिति व भाकियू ने संयुक्त रूप से किया था। अध्यक्षता राज सिंह व संचालन लगसमा सुधारक समिति के अध्यक्ष राकेश प्रधान ने किया। राकेश टिकैत ने कहा कि मास्टर केवल सिंह ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इतिहास को समझकर आत्मसात करना होगा, तभी समाज का उत्थान होगा। प्रधानाचार्य मुनीश कुमार सिंह, डॉ. रक्षपाल सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष कालीचरन सिंह, ओपी कमांडो, मास्टर उदयवीर सिंह, राकेश प्रधान, रवीकरन सिंह, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, हरीराज सिंह, रामपाल सिंह, रामवीर सिंह, मास्टर किंगकांग सिंह प्रमुख रूप से विचार व्यक्त किए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!