अलीगढ़

एएमयू के स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा में 8 जून को दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए।

प्रवेश परीक्षा में इस्तेमाल किए गए मेटल डिटेक्टर को भी दोनों परीक्षार्थी गच्चा दे गए। दोनों के पास मोबाइल बरामद हुआ

एएमयू के स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा में 8 जून को दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। एएमयू के इतिहास में पहली बार प्रवेश परीक्षा में इस्तेमाल किए गए मेटल डिटेक्टर को भी दोनों परीक्षार्थी गच्चा दे गए। दोनों के पास मोबाइल बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमबीए की प्रवेश परीक्षा में पहला और बीए आनर्स की प्रवेश परीक्षा में दूसरे को पकड़ा गया था। दोनों मोबाइल की मदद से सवालों को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। अब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 8428 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसके साथ ही बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 3032 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बीए (ऑनर्स) और बीए बीएड के लिए 6583 और एमबीए, एमबीए (आईबी), एमबीए (आईबीएफ), एमबीए (वित्तीय प्रबंधन), एमबीए (टीटीएम), एमबीए (कृषि व्यवसाय), एमबीए (अस्पताल प्रबंधन), एमएसडब्ल्यू, एमआईआरएम और एमएचआरएम में 4758 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन्हीं पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को अलीगढ़ में 40 केंद्रों पर हुई है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अलीगढ़ के केंद्रों के अलावा गुवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझीकोड और दिल्ली में भी प्रवेश परीक्षा हुई है।

कुलपति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को परीक्षा कक्ष में जाने से रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसे भी दो परीक्षार्थियों ने धता बता दिया।कुलपति प्रो. नईमा खातून, कुलसचिव मोहम्मद इमरान व प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने वीमेंस कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय के साथ ही वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, सांख्यिकी और संचालन अनुसंधान और वाणिज्य विभागों, राजा महेंद्र प्रताप सिंह एएमयू सिटी स्कूल, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सहित कई केंद्रों का निरीक्षण किया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!