अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के पीएसी के पास 1 मार्च को कंप्यूटर सेंटर संचालक ने सेंटर में ही टीचर युवती की हत्या
युवक ने पहले युवती का गला रेता फिर खुद पंखे के सहारे फंदे पर झूल गया।
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के पीएसी के पास 1 मार्च को कंप्यूटर सेंटर संचालक ने सेंटर में ही टीचर युवती की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले युवती का गला रेता फिर खुद पंखे के सहारे फंदे पर झूल गया। खबर पर हरकत में आई पुलिस ने सेंटर से दोनों के शव कब्जे में लेकर एक ढाई पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें साफ लिखा है कि युवती ब्लैकमेल कर रही थी। उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए उसने खुद इस वारदात को अंजाम दिया है। क्वार्सी के गांव देवसैनी का 26 वर्षीय ललित कुमार पीएसी के पास रामघाट रोड पर शाइन इंस्टीट्यूट के नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था। उसके सेंटर पर हरदुआगंज के इब्राहिमपुर की 23 वर्षीय यामिनी कुमारी बतौर ट्यूटर काम करती थी। परिवारों के अनुसार रोजाना सेंटर बंद करने के बाद ललित ही यामिनी को उसके घर छोड़ने जाता था। फिर अपने घर पहुंचता था। मगर रोजाना की तरह शुक्रवार को दोनों नियत समय पर घर नहीं पहुंचे तो परिवारों ने फोन मिलाए। इस पर दोनों के फोन बंद थे। इस पर इस पर युवती का परिवार देर रात पहले सेंटर पर पहुंचा। जहां शटर गिरा मिला। इस पर युवती परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच युवक के परिजन भी ललित को खोजते हुए सेंटर पर आ गए। उन्होंने पुलिस के आने से पहले सेंटर का शटर उठाया तो देखा कि अंदर कांच का गेट अंदर से बंद है। इस पर वे शीशा तोड़ कर अंदर घुस गए। बस अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। इसी बीच सीओ तृतीय, इंस्पेक्टर क़वारसी आदि आ गए। पुलिस के अनुसार युवती का गला रेता हुआ खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था और युवक का शव पंखे से फंदे पर झूल रहा था। पास ही पुलिस को एक तमंचा, खून से सना चाकू व टेबिल पर सुसाइड नोट मिल गया। जो युवक की ओर से लिखा हुआ है। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर जांच शुरू करा दी है। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ तृतीय अमृत जैन के अनुसार मौके के हालात व सुसाइड नोट से साफ है कि युवक ने युवती की हत्या कर खुद जान दी है। बाकी सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पोस्टमार्टम में बाकी सवालों के जवाब मिलेंगे।
सुसाइड नोट में किया प्रेम सम्बंध व दबाव का उल्लेख पुलिस के अनुसार ढाई पेज के लंबे चौड़े सुसाइड नोट में लिखा है कि वह दोनों पिछले चार साल से प्यार में थे। चूंकि युवती दूसरी जाति की थी। इसलिए कुछ माह पहले युवक की शादी परिवार ने कहीं और कर दी। इसके बाद से ही युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी। शादी का दबाव बना रही थी। युवती का पहले एक जगह से रिश्ता टूट गया था। वह अब उसी के साथ शादी करना चाहती थी। इसलिए उसने ये सब किया है। इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।शायद ठिकाने नहीं लगा पाया शव मौके की जांच के बाद पुलिस ये भी मान रही है कि युवक बेहद परेशान रहा होगा। उसने कहीं से तमंचे का जुगाड़ किया होगा। फिर सुबह से किसी ने सेंटर पर कोई हलचल नहीं देखी। सेंटर का शटर भी काफी देर से व नियत समय से पहले गिरा बताया गया है। सही समय की पुष्टि नहीं हुई। अंदेशा है कि हत्या के बाद उसने शव ठिकाने लगाने की साजिश रची होगी। जब सफल नहीं हुआ तो सुसाइड नोट लिखकर खुद जान दे दी।