अलीगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर आयुक्त ने नगर निगम पार्षद, अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाई शपथ ली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर निगम सेवा भवन में हुआ मतदान की शपथ कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर निगम सेवा भवन प्रांगण में शपथ व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदों को लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा को सुदृढ़ करने की शपथ दिलाई।नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई कि वे निर्भीक होकर बिना किसी धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी पूर्ण आस्था बनाए रखेंगे।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है हम सभी को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखना चाहिए।अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा नगर निगम परिवार का प्रत्येक सदस्य लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!