उत्तरप्रदेश
सिढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरावल में शनिवार सुबह एक 25 वर्षीय महिला मीना ने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा ले जाया गया, जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया

सिढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरावल में शनिवार सुबह एक 25 वर्षीय महिला मीना ने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी मीना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा ले जाया गया, जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया। हालांकि, आगरा ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।परिजनों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 9:40 बजे हुई।मीना ने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया। उसका पति विकास पिछली रात ही अहमदाबाद से घर लौटा था। मीना की शादी पांच माह पूर्व एटा जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर से हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही सिढपुरा थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, कासगंज से फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए।



