उत्तरप्रदेश

7 सितंबर रविवार को साल का दूसरा व अंतिम चंद्र ग्रहण है, यह चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जाएगा

प्रयागराज में 8:58 पर शुरू होगा चंद्र ग्रहण वहीं नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और कानपुर में रात 9:58 से देर रात 01:26 तक चंद्र ग्रहण का समय है

7 सितंबर रविवार को साल का दूसरा व अंतिम चंद्र ग्रहण है, यह चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसका असर दिखाई देगा, ज्योतिषों के अनुसार लखनऊ में आज रात 9:57 से चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जो रात के 1:27 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल नौ घंटें पहले शुरू होगा, इस दौरान धार्मिक व शुभ कार्यों को करने पर मनाही रहती है. इसके अलावा वाराणसी में चंद्र ग्रहण का असर दिखाई देगा, वाराणसी में साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का आरंभ 7 सितंबर को रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण का समापन 8 तारीख को देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दर्शनीय होगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य होगा. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और कानपुर में रात 9:58 से देर रात 01:26 तक चंद्र ग्रहण का समय है भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि पर रविवार (7 सितंबर 2025) को पितृपक्ष के शुभारंभ पर खग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है. भारत के अलावा पश्चिमी प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, पूर्वी अटलांटिक महासागर, अंटार्कटिका, एशिया, आस्ट्रेलिया, यूरोप आदि में चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. वहीं यूपी के प्रयागराज में चंद्र ग्रहण के समय में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्राचीन मां ललिता देवी मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य शिवमूरत मिश्र उर्फ राजा पंडित ने बताया कि चंद्र ग्रहण का शुरुआत रात 8 बजकर 58 मिनट पर होगी. जबकि इसका समापन रात 2 बजकर 25 मिनट पर होगा. प्रयागराज में चंद्र ग्रहण का सूतक दोपहर दो बजे से लग जाएगा.इस बार का चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में घटित हो रहा है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह ग्रहण कई महत्वपूर्ण संकेत दे रहा है. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण विशेष रूप से उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में प्रभावी रहेगा.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!