अलीगढ़

गूलर रोड व खैर रोड निर्माण कार्यों एवं सफाई व्यवस्था का नगरायुक्त द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने विभिन्न तकनीकी और गुणवत्ता संबंधी खामियों पर सख्त नाराजगी जताई और सुधार हेतु निर्देश दिए

मानव संसाधन की कार्यकुशलता और निर्माण गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर सहायक अभियंता सर्वश्री राजवीर सिंह एवं दानिश नकवी हैदर और अवर अभियंता श्री गिरीश कुमार के वेतन आहरण पर लगाई रोक।सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक सर्वश्री अनिल सिंह, रामजीलाल व विजय आर्सोल और सफाई नायक श्री नरेश कुमार के वेतन आहरण पर लगाई रोक – सुखमा संस को जारी किया नोटिस।आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को प्रातः 09:30 बजे नगरायुक्त द्वारा सीएम ग्रिड्स योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गूलर रोड और खैर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने विभिन्न तकनीकी और गुणवत्ता संबंधी खामियों पर सख्त नाराजगी जताई और सुधार हेतु निर्देश दिए।निरीक्षण के मुख्य बिंदु और निर्देश:गूलर रोड – मंत्रा बैंक्वेट हॉल के सामने नाले का संरेखण गलत पाया गया और स्लैब्स के निर्माण में भवन की दीवार से गैप छोड़ा गया था। मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि नाले की स्लैब्स को सही प्रकार से पुनर्निर्मित कराना सुनिश्चित करें। सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया। कार्यकुशलता पर सवाल नाला निर्माण कार्य में तैनात मानव संसाधन की कार्यकुशलता बेहद कमजोर पाई गई।➡️ मुख्य अभियंता को लगातार निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए। तेज गति से कार्य हेतु निर्देश निर्माण कार्य को एक दिशा में बढ़ाते हुए हर 50 मीटर पर लेबर लगाने और सीएंडडी वेस्ट को तत्काल हटवाने के निर्देश।🔸 पैवर ब्लॉक्स लगाने का आदेशगूलर रोड पर नाले के स्लैब्स को यूं ही छोड़ देने की जानकारी मिलने पर नगरायुक्त ने कहा –➡️ सभी स्लैब्स पर पैवर ब्लॉक्स लगाए जाएं, जिससे चलने में सुविधा और सौंदर्य दोनों सुनिश्चित हो।🔸 खैर रोड – सीएंडडी वेस्ट हटाने में लापरवाही➡️ यातायात प्रभावित होने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मलबा हटवाने व बैरिकेडिंग कराने के निर्देश।🔸 नाले के संरेखण में अनियमितता स्टार गारमेंट्स दुकान के सामने नाले को अनावश्यक रूप से घुमाया गया।➡️ संभावित हितों की पुष्टि होने पर नगरायुक्त ने नाला सीधा बनवाने का आदेश दिया।➡️ इस संदर्भ में संबंधित सहायक एवं अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाई🔸 सुबह सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर कार्रवाई➡️ निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर एसएफआई से जवाब-तलब किया गया। वेतन आहरण पर लगाई रोक।निरीक्षण के दौरान कही कार्य करते नहीं मिले सफाई कर्मचार🗣️ नगरायुक्त का बयान“नगर निगम निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। निर्माण स्थलों की तकनीकी समीक्षा और साफ-सफाई दोनों ही हमारी प्राथमिकता हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!