रविवार को जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट (रजि.) द्वारा एक बैठक का आयोजन पराग डेरी रेस्टोरेंट में हुई
मुख्यातिथि बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह व कोल विधायक अनिल पराशर मौजूद रहे
रविवार को जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट (रजि.) द्वारा एक बैठक का आयोजन पराग डेरी रेस्टोरेंट में हुई
बैठक में मुख्यातिथि बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह व कोल विधायक अनिल पराशर मौजूद रहे
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने की
बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि जिले के किसी भी कैमिस्ट का उत्पीड़न नही होने देंगे
और कैमिस्ट की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा
कोल विधायक अनिल पराशर ने कैमिस्ट के द्वारा जो समाजसेवा की जारही है उसकी सरहनीय की और कहा कि कोरोना काल मे भी कैमिस्ट ने समाजसेवा का कार्य किया है उसके लिए कैमिस्ट बधाई के पात्र है
अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि जल्दी ही अलीगढ़ में जिला दवा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे
श्री टिल्लू ने कहा कि कैमिस्ट की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूँगा
महामंत्री आलोक गुप्ता ने सदन में प्रस्ताव रखा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में फफाला दवा बाजार तीन दिवसीय बन्द रखा जाए जिसे पूरे सदन ने सर्वसम्मति से पास किया
इस मौके पर कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ,चैयरमैन राजीव जैन,संरक्षक दिनेश गुप्ता ,शरद गुप्ता, संगठन मंत्री शफकत अली,उपाध्यक्ष आमिर आबिद,आशीष राठी,आदिल रिज़वान,पूनम सैनी, रोहताश वाष्णेय,नदीम अहमद,प्रमोद गोड़, यशेष्ट वाष्णेय, श्याम बाबू वाष्णेय, मुकेश प्रेमी,महेश शर्मा ,आदि मौजूद रहे