कासगंज के सदर क्षेत्र के गांव सैलई में रविवार की दोपहर ननद-भाभी को टप्पेबाजों ने अपना शिकार बनाया।
नशीला पदार्थ सुंघाकर घर की अलमारी में रखी 15 हजार की नकदी सोने चांदी के आभूषण उड़ा दिए
कासगंज के सदर क्षेत्र के गांव सैलई में रविवार की दोपहर ननद-भाभी को टप्पेबाजों ने अपना शिकार बनाया। उन्हें कपड़े दिखाने के बहाने । महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव सेलई निवासी महिपाल की पत्नी दिव्या और उसकी ननद मीना अपने घर में मौजूद थी। तभी घर के बाहर बाइक पर सवार होकर तीन युवक कपड़े की गठरी लेकर पहुंचे। उन्होंने कपड़े खरीदने के लिए भाभी और ननद को आवाज़ लगाई। कपड़े दिखाने के लिए जैसे ही गठरी खोली सभी गठरी से तीव्र गंध उठी और ननद-भाभी अचेत हो गई।
दो युवक घर में दाखिल हो गए अलमारी से 15000 की नगदी सोने की चेन चांदी की पायल एवं अन्य जेवरात लेकर भाग गए। आस-पड़ोस के लोगों ने काफी देर बाद जब महिलाओं को अचेत अवस्था में देखा, तो परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। मौके पर परिवारीजनों के साथ पुलिस भी पहुंच गई। महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चौकी इंचार्ज सीपी गौतम ने बताया कि महिलाओं को टप्पेबाजों ने ठगी का शिकार बनाया। आभूषण व नकदी ले गए हैं। अभी कोई तहरीर घटना की नहीं मिली है। अचेत महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।