माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के अलीगढ़ आगमन पर सिविल डिफेन्स के जवानों ने सभाली यातायात व्यवस्था
शहर के मुख्य 8 चौराहों पर सभाली ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था
जनपद अलीगढ़ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 496.46 करोड़ की लागत वाली 208 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। नुमाइश मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन में सीएम द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाणपत्र चैक चाबी एवं टूलकिट प्रदान करने के साथ ही अन्नप्राशन भी कराया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने भारत माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के साथ बॉके बिहारी के जयकारे के साथ ब्रज क्षेत्र की परम्परा का निवर्हन कर राधे.राधे बोल भारी संख्या में जुडे़ हुए अनुसूचित समाज के जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पिछले साढे़ नौ वर्ष के दौरान देश के अंदर बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुॅचाने का जो कार्य प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है आज इस सम्मेलन में अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया।
वही उक्त कार्यक्रम काफी सख्याबल नुमाईश ग्राउण्ड मंे एकत्रित हुआ जिसके कारणवश टैफ्रिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर श्री अमित कुमार भट्ट महोदय के आदेशानुसार । एवं उप नियंत्रक श्री मुनेश कुमार गुप्ता महोदय एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्रीमती संगीता त्रिपाठी महोदया के निर्देशन में व पर्यवेक्षक अधिकारी श्री सी पी सिंह महोदय की देखरेख में। सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर की टीम को अपर जिलाधिकारी नगर महोदय ने महानगर के मुख्य 8 चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए लगाया गया जिसमें प्रत्येक चौराहे पर 6 सेक्टर वार्डन जवान ड्यूटी पर तैनात रहे और भीड का शान्त करने हेतु नुमाइश ग्राउंड मैदान में 60 सेक्टर वार्डन जवान तैनात रहे ।
जिसमे महिला सैक्टर वार्डेन भी सम्मलित रहीं।तथा सारसोल चौराहा पर 10 सैक्टर वार्डेन जवान तैनात रहे। और रिज़र्व में 20 सैक्टर वार्डेन जवान तैनात किए गए थे
महानगर के मुख्य 8 चौराहे जिन पर सिविल डिफेंस के 6.6सैक्टर वार्डेन जवान तैनात रहे ।
1. एएमयू सिटी तहसील तिराहा।
2. सेंट लूइजा स्कूल।
3. एनसीसी ग्राउंड शहशांह तिराहा।
4. इंग्राहम कॉलेज मेल रोज।
5. सिंचाई विभाग कॉलोनी नुमाइश ग्राउंड के पीछे।
6. मेथोडिस्ट चर्च।
7. आरटीओ टेस्ट ड्राइव सेंटर आरटीओ कॉलेज।
8. आईटीआई कॉलेज।
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के अलीगढ़ आगमन पर सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के कुल 120 सैक्टर वार्डेन जवान ड्यूटी पर प्रातः 10.00 बजे से समाप्ति तक ट्रेफिक व्यवस्था को संभालने के लिए एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात रहे।
सभी सैक्टर वार्डेनो ने ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर शान्ति व्यवस्ता रखते हुए ट्रेफिक व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम के अन्त में सभी सेक्टर वार्डनों पर्यवेक्षक सीपी सिंह द्वारा धन्यबाद ज्ञापित किया गया साथ ही मुस्तैदी के साथ डयूटी करने पर सभी सेक्टर वार्डनों की भूरी भूरी प्रसंशा की