हाथरस

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को माता के मंदिर भारत विकास परिषद द्वारा पर पूजा अर्चना आराधना कर भोग अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया

शक्ति की आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को आज बोहरे वाली देवी माता के मंदिर भारत विकास परिषद

हाथरस। शक्ति की आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को आज बोहरे वाली देवी माता के मंदिर भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा पर पूजा अर्चना आराधना कर भोग अर्पित किया एवं प्रसाद का वितरण किया उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय बुर्ज वाला कुआं, प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज, प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी, प्राथमिक विद्यालय वाटर वर्क्स, प्राथमिक विद्यालय नगला भोजा पर कन्या व लांगुराओं का पूजन कर पाठ्य सामग्री व 221 कन्या लांगुराओ को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद हाथरस शाखा के अध्यक्ष जय शर्मा सचिव तरूण शर्मा कोषाध्यक्षा रिचा खंडेलवाल महिला सहभागिता संयोजिका ज्योति सिंह प्रवीण खंडेलवाल राकेश मोहन वशिष्ठ आर. सी. नरुला डाॅ वीं पी सिंह तरुण अग्रवाल ऋषि वार्ष्णेय विजय कुमार गुप्ता नवीन शर्मा शुभम ऐलानी कार्यक्रम प्रभारी दीपक भारद्वाज उमाकांत पुंडीर शुभम वार्ष्णेय कान्हा वार्ष्णेय कार्यक्रम निर्देशक गोपाल कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!