धार्मिक

बांके बिहारी जी मंदिर में  हरियाली तीज के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन के लिए 4 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा

सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया

मथुरा के वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर में 27 जुलाई को  हरियाली तीज के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन के लिए 4 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है.हरियाली तीज के पर्व पर देशभर से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचते हैं. वर्ष में केवल एक बार इस विशेष अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी सोने और चांदी के बने भव्य हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं.इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए वृंदावन क्षेत्र को 4 जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके साथ ही दर्शन के लिए एकल मार्ग प्रणाली लागू की गई है. मंदिर में प्रवेश गेट नंबर 1 और 2 से होगा, जबकि निकलने के लिए गेट नंबर 3 और 4 से को खोला जाएगा.हरियाली तीज के दिन प्रातः 6:00 बजे मंदिर के सेवायत मंदिर में प्रवेश करेंगे, सुबह 7:45 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन का प्रवेश प्रारंभ होगा, 7:55 बजे शृंगार आरती होगी, 8:00 बजे ठाकुर जी की राजभोग सेवा शुरू होगी, दोपहर 1:55 बजे राजभोग आरती होगी और दोपहर 2:00 बजे मंदिर के द्वार बंद किए जाएंगे (जबकि सामान्य दिनों में यह समय दोपहर 12:30 बजे होता है).शाम के विस्तारित समय पर नजर डाले तो शाम 4:00 बजे मंदिर सेवायत प्रवेश करेंगे, शाम 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए पुनः दर्शन शुरू होंगे, रात्रि 10:55 बजे शयन आरती होगी (जबकि सामान्य दिनों में यह आरती रात 9:30 बजे होती है), रात 11:00 बजे मंदिर बंद किया जाएगा, रात 12:00 बजे सेवायत मंदिर से बाहर निकलेंगे.इस प्रकार, श्रद्धालुओं को हरियाली तीज के दिन सुबह और शाम को 2-2 घंटे अतिरिक्त ठाकुर जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!