अलीगढ़

बापू डल्ले वाल के आहवान पर खनौरी बार्डर पहुंच दर्शन लिए संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के किसानों ने पंचायत में हुए शामिल।

4 जनवरी खनौरी बार्डर पहुंचे थे जहां खनौरी पंचायत में देश से लगभग 2 लाख किसान एकत्रित हुए

अलीगढ़, आज़ दिनांक 4 जनवरी 25 को बापू सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल के द्वारा देश के किसानों को दर्शन हेतु बुलाएं जाने पर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के किसानों ने अलीगढ़ एवं अन्य उत्तर प्रदेश के जनपदों से मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक दिन पूर्व ही पहुंचना शुरू कर दिया सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वह एक दिन पूर्व अकेले रेल के द्वारा 4 जनवरी खनौरी बार्डर पहुंचे थे जहां खनौरी पंचायत में देश से लगभग 2 लाख किसान एकत्रित हुए और किसानों का कुम्भ जैसा दृश्य नज़र आ रहा था

बापू सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल जी का एक भव्य मंच बनाया गया जहां से उन्होंने मरणासन्न व्रत के 40 वें दिन किसानों को क़रीब 5 मिनट तक एम एस पी गारंटी कानून मांग को लेकर अपने कुर्बानी देने तक आन्दोलन जारी रखने का कहा किसानों में क्रान्ति जैसी स्थिति बापू डल्ले वाल जी द्वारा सम्बोधन से नज़र आ रही थी अलीगढ़ से 34 किसान सहित प्रदेश से मोर्चा बैनर तले करीब चार सौ किसान पहुंचे हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा नरवाना से दाता वाला बार्डर तक तमाम खनौरी बार्डर जातें किसानों को रोक लगा पंचायत विफल करने के प्रयास किए लेकिन किसानों के सैलाब आगे विफल रहें

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!