अलीगढ़

यूपी के अलीगढ़ में महिला की शिकायत पर पुलिस चौकी में मदद की गुहार लगाने पर एक दारोगा ने उसे डांट कर भगा दिया

थाना मडराक क्षेत्र की आसना चौकी का मामला बताया जा रहा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की पुलिस खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। मुख्यमंत्री लगातार पुलिस को जनता से समन्वय बनाने के निर्देश देते हैं, लेकिन पुलिस फरियादियों के साथ गलत व्यवहार करती दिखाई दे रही है। ताजा मामला अलीगढ़ जिले के थाना मडराक क्षेत्र की एक पुलिस चौकी का है। यहां शिकायत लेकर आई एक महिला को चौकी के अंदर दारोगा हड़काता दिखाई दे रहा है। फरियादी महिला जमीन पर बैठकर दारोगा से मदद के लिए गिड़गिड़ा रही है।खाकी वर्दी की हनक में बैठे दारोगा जी महिला को जमकर हड़काते नजर आ रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़ित महिला दारोगा के पैर पकड़ कर मदद के लिए गिड़गिड़ा रही है। हालांकि दारोगा महिला को जमकर हड़काते हुए चौकी से भागते हुए दिखाई दे रहे है।वायरल वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जांच के बाद होगी कार्रवाई वायरल वीडियो के मामले में सीओ इगलास भवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मडराक थाना की आसना पुलिस चौकी का एक वायरल वीडियो का संज्ञान में आया है। इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए हमने एक टीम बनाई है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, आवश्यकता अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।पैसों को लेकर विवाद जानकारी के अनुसार थाना मडराक की आसना पुलिस चौकी क्षेत्र के एसीपला गांव की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के लोगों के साथ शिकायत लेकर पहुंची थी। बताया कि मजदूरी का काम करने वाले व्यक्ति को उन्होंने करीब 18 हजार रुपये दे दिए थे, अब वो वापस नहीं कर रहा है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!