अलीगढ़

स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर तृतीय ‘हिंदू गौरव दिवस’ का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मुख्य अतिथि

कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 21/8/2025 को तृतीय 'हिंदू गौरव दिवस' का भव्य आयोजन किया गया

अलीगढ़, ताला नगरी (रामघाट कल्याण मार्गभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 21/8/2025 को तृतीय ‘हिंदू गौरव दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अलीगढ़ के ताला नगरी रामघाट कल्याण मार्ग स्थित स्थल पर संपन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के जीवन, योगदान एवं हिंदुत्व की रक्षा हेतु उनके अद्वितीय प्रयासों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री के साथ-साथ इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:श्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेशश्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेशश्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा उत्तर प्रदेशश्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन), भाजपा उत्तर प्रदेशसभी नेताओं ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को राष्ट्रवादी राजनीति का स्तंभ बताया और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर आंदोलन, सामाजिक समरसता, और हिंदू संस्कृति की रक्षा में स्वर्गीय सिंह जी के योगदान पर विशेष चर्चा हुई। आयोजकों द्वारा यह घोषणा की गई कि ‘हिंदू गौरव दिवस’ को प्रत्येक वर्ष और भव्यता से मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर नगर पंचायत मडराक से जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में बसों द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ता, क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे।जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार दिवाकर, शक्ति केंद्र संयोजक सतीश कुशवाहा, मोहित प्रताप सिंह, मास्टर सुरेश कुशवाहा, मास्टर कैलाश चंद्र, मास्टर लक्ष्मण सिंह,लालाराम डीलर, हरेंद्र उपाध्याय, दीपक पचोरी, सत्तो बाबू, रोहित,लोकेंद्र दिवाकर, सतेंद्र बघेल,विनोद, राम बहादुर कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!