मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कांग्रेस कार्यालय के समक्ष मुख्य रेलवे रोड पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया
श्रद्धालुओं को खिचड़ी (प्रसाद) वितरित किया और उनको मकर संक्रांति की बधाई दी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज अलीगढ़ जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष मुख्य रेलवे रोड पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व शहर अध्यक्ष नवेद खान के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को खिचड़ी (प्रसाद) वितरित किया और उनको मकर संक्रांति की बधाई दी ।
कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि मकरसंक्रांति सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व है और हमें खुशी है कि हम इस पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर रहे हैं इसके साथ-साथ हम ईश्वर से कामना करते हैं कि यह पर्व हम सबके जीवन में बार-बार आता रहे जिससे कि हम लोग इसको मनाकर अपने आप को धन्य समझे । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों मे गया प्रसाद गिर्राज, डूंगर सिंह, डा राकेश सक्सैना, अमजद हुसैन, संजय यादव, कृष्णकान्त सिंह, डा सिकंदर खान, नादिर खान, आमिर मुंतज़िर, राजेश कुमार आर्य, ब्रजेश सविता, सुनील कुमार, बिरजू जाटव, संतोष नौटियाल, रईस कुरैशी, मोहम्मद शफीक़, इमरान रफीक़, रविकांत सिंह आदि थे।