अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैर बाईपास पर युवक की मौत से नाराज परिवार के लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया
परिजनों के हंगामे की सूचना मिलने पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैर बाईपास पर युवक की मौत से नाराज परिवार के लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।परिजनों के हंगामे की सूचना मिलने पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और उन्होंने परिवार के लोगों को समझाया। लगभग एक डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के काफी समझाने पर परिवार के लोग शांत हुए और उन्होंने जाम खोला। इसके बाद परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रवाना हो गए।देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मेहताब निवासी 20 वर्षीय रवि सोमवार को अपने दोस्तों के साथ लोधा थाना क्षेत्र के महादेव स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला था और उसके दोस्त मौके से गायब हो गए थे।पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया था और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे थे और उन्होंने युवक के दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने बाईपास पर जाम लगा दिया।परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि युवक के दोस्तों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मौत को एक्सीडेंट बनाने के लिए आरोपियों ने उसके शव को स्वीमिंग पूल में फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए। इसलिए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए।वहीं लोधा थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया