अलीगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय में विचार संगोष्ठी आयोजित

 नई दिल्ली के आदेशों के क्रम में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करने के लिए जून माह में जनपद स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा

अलीगढ़ 12 जून 2024 (सू0वि0): अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रम विभागजिला प्रोबेशन कार्यालयउड़ान सोसाइटी व अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में मैरिस रोड स्थित उप श्रम आयुक्त कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह ने बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों का ध्यान इस गम्भीर मुद्दे की तरफ खींचना है एवं जागरूकता लाना हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को बच्चों की शिक्षा एवं कल्याण के लिए मिलकर कार्य करना है। बाल श्रम रोकना हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं जिन्हें बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई से अवमुक्त कराना है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द ने बताया कि इस माह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोगनई दिल्ली के आदेशों के क्रम में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करने के लिए जून माह में जनपद स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है

उन्होंने बताया कि जिले में गत वित्तीय वर्ष में 90 बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया जबकि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 25 बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया है। अध्यक्ष  उडान सोसाइटी ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा बताया कि अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वर्ष 2002 में सर्वप्रथम इस दिवस को मनाना प्रारम्भ किया था। इस वर्ष की थीम आइए अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें: बाल श्रम को समाप्त करें‘ तय की गई हैजिसका उद्देश्य बाल श्रम के मुद्दों को उजागर कर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खदानोंकारखानों एवं अन्य व्यवसाय में काम करने से प्रतिबन्धित करना है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री सुमन यादवसुश्री असना मुस्तकीमसमाज सेविका सईदा खातूनप्रधान सहायक कपूर चन्दशिखा रंजन सक्सैनागौरव कुमारवरिष्ठ सहायक रवेन्द्र चौधरीप्रदीप कुमार सक्सैनाकनिष्ठ सहायक विवेक कुमारकम्प्यूटर आपेरटर रवि कुमारजय भगवानशिव दत्तअनुदेशक शाहिस्ताउमेश कुमार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!