महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय,अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा और वाल्मीकि मेला समिति के संस्थापक राजेश राज जीवन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया
आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय,अलीगढ़ में दिनांक 17 .10.2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा और वाल्मीकि मेला समिति के संस्थापक राजेश राज जीवन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सीख लेने और छात्राओं को कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर सुनील चौहान (नगर निगम व मेला अध्यक्ष) अनिल राज चौहान ( मेला उपाध्यक्ष), राजकुमार पंछी( मेला प्रशासनिक अधिकारी), राजेंद्र जी (मेला प्रभारी) आदि उपस्थित रहें और महर्षि वाल्मीकि के जीवन से जुड़े प्रसंगों को बताया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में श्री राजू ,श्री देवेंद्र, श्री सचिन, श्रीमती शोभा जी को महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा महक कुमारी (5th थर्ड सेमेस्टर), उर्वशी (एम.ए थर्ड सेमेस्टर), सुरभि (एम.ए. थर्ड सेमेस्टर)आदि छात्राओं ने महर्षि वाल्मीकि के द्वारा रचित रामायण पर अपने विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्कृत प्रभारी प्रोफेसर सुमन रघुवंशी ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन की कुछ घटनाओं को बताते हुए समाज में समानता स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।श्री लाल बहादुर गुप्ता जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस समय कार्यक्रम में महाविद्यालय की संगीत विभाग की प्रभारी प्रो. ब्रजरानी शर्मा, प्रो. सीमा अग्रवाल.डाॅ .ललिता,डाॅ. स्वाति कुश आदि समस्त प्राध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. शालिनी चौधरी द्वारा किया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सपना सिंह ,डॉ. अंजू सिंह पटेल ने विशेष सहयोग किया।