कलैक्टेªट में शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मौन धारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो मिनट का मौन धारण कराया

अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर कलैक्टेªट सभागार में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो मिनट का मौन धारण कराया। उन्होंने वीर शहीदों की सेवा और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमें अपने देश को निरंतर आगे बढ़ाने के अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट््ट के पिता जी के आकस्मिक निधन पर मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव समेत जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।