नेहरू युवा केन्द्र अलीगढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर
राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक, महाराष्ट्र से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कालाईव प्रसारण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक, महाराष्ट्र से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कालाईव प्रसारण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में किया गयाकार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मा. सांसद श्री सतीश गौतम जी, श्रीमती रामसखी कठेरिया जी सदस्य राज्य महिला आयोग,जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल,डा. प्रियंका जैन प्रधानाचार्या,
डा. ए. के. जैन,प्रबंधक, विद्यालय शिक्षा समिति,डा. डी. के. जैन,प्रबंधक, प्रबंध समिति
श्री उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़,आदि ने संयुक्त रूप से विवेकानंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह, बुके एवं सॉल भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मुख्य अतिथि मा. सांसद सतीश गौतम जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जीवन शैली में योग को स्थान दें।
उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना एवं अन्य युवाओं से सम्बंधित योजनाओं के विषय में युवाओं को अवगत कराया।
उन्होंने मोबाइल के सदुपयोग पर भी युवाओं के साथ चर्चा की।
राष्ट्रीय हास्य कवि प्रेम किशोर पटाखा जी ने युवाओं का हास्य कविताओं के माध्यम से मनोरंजन किया।
यातायात प्रभारी श्री कमलेश कुमार जी ने सड़क सुरक्षा के विषय में विस्तार से चर्चा कर युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया और सभी युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या ने युवाओं को नए जोश और नई ऊर्जा के साथ मिलकर विकसित भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया। अंत में सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।