श्री श्री १००८ महाराजाधिराज अग्रसेन जी की 5148 वी जयंती के सुअवसर पर श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में 450 मरीजों को निशुल्क चश्मा एवं दवाइयां का वितरण किया गया

श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर 22 सितंबर 2024 रविवार को श्री अग्रसेन फिजियोथेरिपी सेंटर, राजधानी कॉम्प्लेक्स, हाथरस अड्डा, अलीगढ़ पर नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्याम नारायण अग्रवाल जी एवं श्री मुकेश मित्तल जी ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जयंती संयोजक नवीन अग्रवाल(जलेसर) ने बताया कि डॉ नीलेश मित्तल जी और उनकी टीम द्वारा मरीजों की नेत्र जांच की गई। शिविर में 450 मरीजों को निशुल्क चश्मा एवं दवाइयां का वितरण किया गया तथा मोतियाबिंद के 72 ऑपरेशन संस्था द्वारा निःशुल्क कराए गए।अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ अमित गुप्ता जी द्वारा दंत संबंधी मरीजों को देखा गया। जिसमें संस्था द्वारा निःशुल्क जांच, एक्स-रे व दवाइयां का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक विपिन गोयल रहे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महामंत्री एड. प्रशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, आशीष कोठी, सीए विकास अग्रवाल, राहुल(जलेसर) ,उपमंत्री राहुल गर्ग ,उपाध्यक्ष प्रीतेश अग्रवाल,आकाश एगोन,सक्षम जट्टारी,सीए पीयूष अग्रवाल,गौरव इंटेक्स,सोनू फोटो,दिव्यांशु अग्रवाल,शुभम सरिया,प्रांजुल,कल्पित आदि सदस्य उपस्थित रहे। सारी जानकारी मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल ने दी।